अगर किसी Project Manager से कहा जाए की किस महीने से वह सबसे ज्यादा नफरत करता है, तो सौ फीसदी शर्त लगा लीजिये उसका जवाब अप्रैल होगा. और भला हो भी क्यूँ न? Management की चाह रखने वालों के परिणाम जो आते हैं इस महीने. न जाने एक ही Resignation Letter पता नहीं कितनी बार Copy Paste होकर पता नहीं कितने दफ्तरों में इस्तेमाल होता होगा. अरे इंजिनियर हैं साहब, तो आलसी तो होंगे ही. कौन साला दिमाग लगाए.
खैर CAT का रिजल्ट आ गया. जान पहचान के काफी लोगों ने बिल्ली ने गले में घंटी बाँध दी. बाँधी तो बाँधी, अपने Project Manager को कुत्ता बना दिया. Resignations , Staffing , deadlines, ..काफी अच्छा तरीका है खराब reviews का बदला निकालने का.
जिन लोगों ने मचाया, उन्हें दिल से बधाई. आप लोगों की ख़ुशी का अंदाजा शायद इस वक़्त आपके Facebook Status पर Likes की गिनती से पता चल जाता है. खैर यह वैसे साल के वो एक-दो हफ्ते हैं जब मैं आप लोगों से प्रेरित होकर हर दिन Flipkart पर अरुण शर्मा की किताबें ढूंढ़ता हूँ. "यार, इस बार तो पक्का CAT लिखेंगे, बहुत हो गयी गुलामी". सितम्बर आते ही लगता है, अमा हटाओ यह सब. 1600 रुपये में तो Teachers का पूरा खम्बा आ जाता है. पढ़े लिखें तो हैं नहीं, फ़ालतू में दिन खराब होगा. और सुट्टे की धुंए में यह प्लान भी उड़ा दिया जाता है.
खैर इस बार कसम खाता हूँ की इस साल पक्का कोई न कोई Exam तो ज़रूर दूंगा. सही बता रहा हूँ, आप भी कुछ करिए. वरना घर वाले शादी के पीछे पड़ जायेंगे. बुढ़ापा बढ़ता जा रहा है और बहुत कम ही ऐसे हैं जिनकी त्वचा से उनकी उम्र का पता नहीं चलता. आइये सूट-बूट में फोटो खिचायें, अपनी शादी में नहीं, किसी कॉलेज की कैंटीन में. जवानी के दिन हैं, शादी कर के बर्बाद न करें. :)
mast hai ...kal ise chapta hun
ReplyDeletenamoone
ReplyDeleteso i did guess it right :)
ReplyDeletestarted recognizing ur writing pattern :)